Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 08:40

बेरूत : सीरिया के विद्रोहियों ने दमिश्क के नजदीक एक मिग लड़ाकू विमान को मार गिराया है। यह विमान विद्रोहियों के गढ़ों पर बमबारी कर रहा था।
इस घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है और सीरियाई अधिकारियों द्वारा तत्काल इस घटना की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
विपक्षी कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क ने स्थानीय समन्वय समिति को खबर दी है कि ‘फ्री सीरियन आर्मी’ ने डुमैर और रहियाबेह के बीच लड़ाकू विमान को मार गिराया है।
सीरियाई कार्यकर्ता उमर शकीर ने घटना की पुष्टि की ।
उन्होंने फोन पर बताया कि डुमैर के निकट विद्रोहियों ने एक मिग को मार गिराया है और अब वे पालयट की तलाश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 08:40