Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 13:58

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ लड़ रहे विपक्ष को गैर-घातक हथियारों और उपकरणों की मदद मुहैया कराने का रास्ता साफ कर लिया है। इसकी मदद से वे रासायनिक हथियारों के खिलाफ अपनी रक्षा कर सकेंगे और असद के प्रशासन के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रख सकेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता कैटलिन हेडेन ने कहा कि यह कदम सीरिया के लोगों को रासायनिक हथियारों से जीवन रक्षा के लिए मदद देने के जारी प्रयासों में से एक है। ओबामा ने इस संदर्भ में राष्ट्रपति के संकल्प पर हस्ताक्षर कर दिए। सीरियाई विपक्ष को दी जाने वाली जिस मदद पर सहमति बनी है, उनमें रासायनिक हथियारों से निजी सुरक्षा के लिए उपकरण और रासायनिक शस्त्रों से जीवन रक्षक मदद शामिल है।
इसी बीच, पीबीएस न्यूज आवर को दिए एक साक्षात्कार में विपक्षी फ्री सीरियन आर्मी के प्रमुख जनरल सलीम इदरिस ने कहा कि वे असद के शासन को उखाड़ फेंकने के करीब हैं। उन्होंने कहा कि हम असद को उखाड़ फेंकने और उसके शासन को नष्ट करने के बेहद करीब हैं। मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कल ही कर देंगे। मुझे आशा है कि अमेरिका और यूरोप में हमारे दोस्त हमारी मदद करेंगे क्योंकि रूसी और ईरानी अपराधी प्रशासन की मदद कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:58