सीरियाई विपक्ष को हथियार देने पर रोक हटेगी: ब्रिटेन

सीरियाई विपक्ष को हथियार देने पर रोक हटेगी: ब्रिटेन

ब्रसेल्स : अमेरिका और रूस की मध्यस्थता में संभावित शांति वार्ता से पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशर असाद के शासन पर दबाव बनाते हुए यूरोपीय संघ ने कहा है कि उसके सदस्य देश कुछ ही दिनों में संकटग्रस्त सीरियाई विद्रोहियों की मदद के लिए उन्हें हथियार भेज सकेंगे।

हालांकि किसी भी सदस्य देश की अभी हथियार भेजने की योजना नहीं है, लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि इस फैसले से ‘यूरोप से असद शासन को एक कड़ा संदेश जाता है।’ हेग ने यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में ये बातें कहीं। बैठक में 27 सदस्यीय ईयू ने सीरिया में हथियार भेजने को लेकर अपना संकोचपूर्ण रवैया छोड़ने का फैसला किया।

स्वीडन के विदेश मंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसा कुछ नहीं किया जाए जिससे स्थिति बिगड़े। हथियारों की आपूर्ति शुरू करने पर स्थिति बिगड़ सकती है। हममें से कोई ऐसा नहीं करना चाहता। लेकिन अगले महीने जिनीवा में संभावित ‘जिनीवा 2’ बैठक में ईमानदारी से शामिल होने के लिए सीरिया पर दबाव डालने की कोशिश के तहत ब्रुसेल्स में हुई इस बैठक में शनिवार तक हथियार और सैन्य उपकरणों भेजने के विकल्प पर विचार किया गया। शनिवार तक सीरियाई विपक्ष को हथियारों की आपूर्ति पर लगी रोक हटने वाली है।

ईयू द्वारा सीरियाई विपक्ष को हथियार देने की संभावना से रूस को भी एक संदेश देने की कोशिश की गई है। रूस ने लगातार असद शासन को हथियार उपलब्ध कराए हैं और ईयू द्वारा हथियारों की आपूर्ति किए जाने पर सैन्‍य शक्ति की दृष्टि से आंशिक रूप से दोबारा गृह युद्ध संतुलित हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 10:48

comments powered by Disqus