Last Updated: Friday, December 28, 2012, 11:20

तेहरान : ईरान ने कहा है कि वह सीरियाई संकट के शांतिपूर्ण हल का पक्षधर है। सीरिया में जारी संघर्ष में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि तेहरान सीरिया में जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए किसी भी तरह के शांतिपूर्ण कदम का समर्थक है और हम सीरिया में दोबारा से शांति और सुरक्षा स्थापित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ईरान सीरिया में शांति और सुरक्षा को दोबारा से स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। तेहरान हमेशा से सीरियाई मुद्दे पर किसी भी तरह के विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ है। सीरिया में मार्च 2011 से जारी इस हिंसा में अभी तक लगभग 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है। विद्रोही राष्ट्रपति बशर अल असद का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 11:20