सीरियाई सेना ने अलेप्पो जिले में बम बरसाए

सीरियाई सेना ने अलेप्पो जिले में बम बरसाए

बेरूत : सीरियाई सेना के लड़ाकू विमानों ने देश के उत्तरी क्षेत्र में स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो में आज बम बरसाए, वहीं विद्रोहियों ने इराकी सीमा के पास स्थित एक शहर के कुछ हिस्से पर कब्जा करने का दावा किया है।

सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने एक अन्य उपनगरीय शहर में सैन्य कार्रवाई में दर्जनों लोगों के मारे जाने की जानकारी देने के एक दिन बाद आज बताया कि दमिश्क जिले में भी सैनिकों के हमले में 12 लोग मारे गए हैं। एसओएचआर ने बताया कि विद्रोहियों ने इराक की सीमा पर स्थित पूर्वी शहर अबू कमाल में एक खुफिया कार्यालय और चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

आब्जरवेटरी के निदेशक अब्दुल रहमान ने बताया, विद्रोहियों ने कई चौकियों सहित शहर के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, विद्रोहियों के लिए पूरे शहर पर कब्जा करना टेढ़ी खीर साबित होगा क्योंकि वहां शासन के सैकड़ों सैनिक तैनात हैं। अलेप्पो में लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी जिला शेख सईद में हमला किया। इससे पहले वहां शासन के सैनिकों और विद्रोहियों के बीच एक मिसाइल डिपो के पास झड़प हुई थी।

सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले कई जिलों में भी गोलाबारी की है। इन जिलों में शार, शखूर और हनानो शामिल हैं। आब्जरवेटरी ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी वाणिज्यिक कंेद्र में की गई गोलाबारी में पांच महिलाएं और पांच बच्चे सहित 31 नागरिक मारे गए। इस तरह से मंगलवार को कुल 198 लोग मारे गए। मृतकों में 127 नागरिक, 20 विद्रोही और 51 सैनिक शामिल हैं।

ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था ने बताया कि दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आज सेना के एक हमले में 12 लोग मारे गए। आब्जरवेटरी के मुताबिक पिछले साल मार्च में शुरू हुए विद्रोह में अब तक 23 हजार से अधिक लोग मारे गये हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों की संख्या 17,000 दर्ज की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:18

comments powered by Disqus