Last Updated: Friday, January 27, 2012, 08:07
संयुक्त राष्ट्र : भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी एवं अस्थायी, दोनों श्रेणियों की सदस्य संख्या बढ़ाने का संयुक्त प्रयास किया है। सामूहिक रूप से जी-4 के नाम से प्रचलित चारों देश सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाना चाहते हैं। इन देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को अंतर-सरकारी विचार-विमर्श के दौरान यह मामला उठाया।
चारों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखने में विकासशील देशों के योगदान तथा स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए परिषद की दोनों श्रेणियों में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। समूह ने कहा है कि कई अवसरों में यह दृष्टिकोण दोहराया है कि विस्तारित परिषद में अफ्रीका को स्थायी सदस्यता के रूप में प्रतिनिधित्व दिया जाए। इसके साथ ही समूह ने कहा कि वह अंतर-सरकारी बातचीत का पूर्ण समर्थन करता है।
जी-4 ने कहा है कि उसका प्रस्ताव "सुरक्षा परिषद के सुधार के दो पहलुओं पर केंद्रित है। ये दो पहलू हैं- स्थायी एवं अस्थायी सदस्यता श्रेणियों में सदस्यों की संख्या बढ़ाना और परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार। न इससे अधिक और न इससे कम। जी-4 ने कहा है, हम मानते हैं कि हमारे प्रस्ताव के आधार पर सही मायनों में विचार-विमर्श का दौर शुरू किया जा सकेगा। गौर हो कि जी-4 की पहल को सभी क्षेत्रों से व्यापक समर्थन मिला है। लगभग 80 सदस्यों ने लिखित रूप में इस पहल को अपना समर्थन दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 13:37