सुरक्षा परिषद ने दूतावासों पर हमले पर चिंता जताई

सुरक्षा परिषद ने दूतावासों पर हमले पर चिंता जताई

सुरक्षा परिषद ने दूतावासों पर हमले पर चिंता जताई संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कथित रूप से इस्लाम को गलत रूप में पेश करने वाली फिल्म को लेकर पूरे अरब जगत में पश्चिमी देशों के दूतावासों पर होने वाले श्रृंखलाबद्ध हमलों पर चिंता जताई है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे ‘दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर उकसावे वाली’ फिल्म का प्रचार नहीं करें।

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में मिस्र, सूडान, लीबिया, यमन और अन्य देशों में स्थित दूतावासों और वाणिज्यक दूतावासों पर हुए हिंसक हमलों की ‘कड़े शब्दों’ में निंदा की जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पूरे विश्व के 15 देशों विशेष तौर पर अरब जगत में फैल गए हैं। विरोध-प्रदर्शन बंगलादेश, ईरान और इंडोनेशिया में भी फैल गए हैं।

बयान में कहा गया है कि राजनयिक परिसरों की प्रकृति शांतिपूर्ण होती है तथा राजनयिकों के मूल कार्यों में देशों और संस्कृतियों के बीच बेहतर समझ को प्रोत्साहित करना होता है।

बयान में कहा गया है कि हिंसा के कृत्य ‘अनुचित’ हैं चाहे उसे कोई भी अंजाम दे और उसका उद्देश्य चाहे जो हो। परिषद ने राजनयिकों और वाणिज्य दूतावास परिसरों की सुरक्षा को किसी हस्तक्षेप या क्षति से सुरक्षा प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान किया।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त नवी पिल्लै ने भी फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रतिक्रिया की कड़ी निंदा करते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे कथित रूप से मुस्लिमों को गलत रूप में पेश करने वाली फिल्म का प्रचार नहीं करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:11

comments powered by Disqus