सेहत संबंधी कानून जनता की जीत : ओबामा

सेहत संबंधी कानून जनता की जीत : ओबामा

सेहत संबंधी कानून जनता की जीत : ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ‘एफोरडेबल हेल्थकेयर एक्ट’ के पक्ष में दिया गया फैसला अमेरिकी जनता की जीत है। कुछ ही घंटे पहले आए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को नवंबर के राष्ट्रपति पद के चुनावों से पूर्व ओबामा के पक्ष में एक बड़ी जीत माना जा रहा है।

व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से ओबामा ने कहा, ‘राजनीति जो भी हो, आज का फैसला पूरे देश की जनता की जीत है जो अब इस कानून के जरिए अधिक सुरक्षित होंगे।’ सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून के पक्ष में फैसला दिया है। ओबामा ने कहा, ‘हम इस कानून का क्रियान्वयन जारी रखेंगे। हम इसमें सुधार के लिए काम करेंगे।’ राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमेनी ने कहा है कि यदि वह चुनाव जीत कर सत्ता में आए तो इस कानून को निरस्त करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 10:52

comments powered by Disqus