Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 12:25
वाशिंगटन : ब्रिटेन में 1962 में `म्युटिनी ऑन द बाउंटी` के फिल्मी संस्करण के लिए निर्मित किए गए मशहूर जहाज की प्रतिकृति, एचएमएस बाउंटी अमेरिका में आए तूफान सैंडी में डूब गया। इस जहाज को 2006 में आई सफलतम फिल्म `पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन्स चेस्ट` में भी देखा गया था।
अमेरिकी तटरक्षक ने बताया कि तूफान सैंडी के कारण जहाज अटलांटिक सागर के पानी में डूब गया और उस पर सवार तीन लोग भी पानी में बह गए। नॉर्थ कैरोलिना तट पर एचएमएस बाउंटी पर मौजूद चालक दल के सदस्यों को एहसास हुआ कि उनकी जिंदगी खतरे में हैं और वे वहां उन्हें बचाने के लिए इंतजार कर रहे दो बेड़ों पर चले गए।
सीएनएन के मुताबिक तट रक्षक के वाइस एडमिरल रॉबर्ट पार्कर ने बताया कि जहाज पर मौजूद 16 में से केवल 13 लोगों को ही सुरक्षित बचाया जा सका। पानी में बह गए तीन लोगों में सिर्फ एक को बचाया जा सका है। `म्युटिनी ऑन द बाउंटी` के फिल्मी संस्करण के लिए 1962 में यह जहाज निर्मित किया गया था। फिल्म में मार्लोन ब्रैंडो ने अभिनय किया है।
यह जहाज एक प्रसिद्ध ब्रिटिश जहाज की प्रतिकृति था जो नॉर्थ कैरोलिना में सैंडी तूफान के पहुंचने के कारण अटलांटिक सागर में डूब गया। जहाज के मालिक बॉब हेनसेन ने बताया कि जहाज में पानी भरने लगा था। शुरुआत में लगा कि इतने बड़े जहाज पर थोड़े से पानी का कोई असर नहीं होगा, लेकिन तभी जनरेटर ने काम करना बंद कर दिया और जहाज से पानी नहीं निकाला जा सका। जब जहाज में पानी जमा होने लगा तो उसके डूबने का खतरा बढ़ गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 12:25