Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 12:25
ब्रिटेन में 1962 में `म्युटिनी ऑन द बाउंटी` के फिल्मी संस्करण के लिए निर्मित किए गए मशहूर जहाज की प्रतिकृति, एचएमएस बाउंटी अमेरिका में आए तूफान सैंडी में डूब गया। इस जहाज को 2006 में आई सफलतम फिल्म `पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन्स चेस्ट` में भी देखा गया था।