Last Updated: Friday, November 2, 2012, 11:46
हवाना: क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा है कि तूफान सैंडी से पूर्वी प्रांत सैंटियागो में भारी तबाही हुई है। तूफान में क्यूबा का सैंटियागो प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। कास्त्रो ने तूफान पीड़ितों से बात करते हुए कहा, यह वास्तव में बहुत बड़ा झटका है। यह भयानक तूफान था जो तेजी से आगे बढ़ा। प्रेस व टेलीविजन पर जारी तस्वीरें वास्तविकता दिखाती हैं। इनमें सैंटियागो स्तब्ध है, लगता है यहां बमबारी हुई हो।
राहत कार्यो के सम्बंध में बात करते हुए कास्त्रो ने जोर देकर कहा कि किसी भी व्यक्ति को असुरक्षित नहीं छोड़ा जाएगा। हर व्यक्ति को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आय के साधन हैं, वे अपने घरों की मरम्मत करा सकेंगे और जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी। सैंडी ने गुरुवार रात पूर्वी क्यूबा को अपनी चपेट में ले लिया था। तूफान में 11 लोग मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 11:46