सैन्य कार्रवाई सीरिया संकट का समाधान नहीं: रूस

सैन्य कार्रवाई सीरिया संकट का समाधान नहीं: रूस

सैन्य कार्रवाई सीरिया संकट का समाधान नहीं: रूसमॉस्को : रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत लखदर ब्राहिमी से कहा है कि सीरिया पर सैन्य समाधान थोपने से वहां और मध्य पूर्व में अपेक्षाकृत अधिक अस्थिरता पैदा होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी बयान के हवाले से कहा है कि लावरोव ने कहा कि सीरिया में राजनीतिक और कूटनीतिक हल का कोई विकल्प नहीं हैं। शक्ति के बल पर किसी हल के प्रयास का अर्थ देश और क्षेत्र को और अधिक अस्थिर करना है।

दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि इस संकटपूर्ण क्षण में दूसरे देशों सहित सभी पक्षों को पूरी जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और पहले की गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में कई देशों द्वारा दिए गए बयानों के कारण सीरिया की स्थिति और गंभीर हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:20

comments powered by Disqus