Last Updated: Monday, October 15, 2012, 22:26

एडिनबर्ग : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को स्कॉटलैंड के अलगाववादी प्रशासन के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिससे देश के विभाजन का रास्ता साफ हो सकता है।
लंदन और एडिनबर्ग के अधिकारी गत कई सप्ताह से मुलाकात करके स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता को लेकर जनमत संग्रह कराने के लिए बैठकें कर रहे हैं। जिन मुद्दों पर दोनों पक्ष अड़े हुए हैं उनमें जनमत संग्रह की तिथि और प्रश्न के शब्द शामिल हैं।
कैमरन ने संधि को मंजूरी के संबंध में स्कॉटलैंड के मंत्री एलेक्स सालमंद से एडिनबर्ग में मुलाकात की थी और जनमत संग्रह 2014 के अंत से पहले कराने का आह्वान किया था।
इस जनमत संग्रह में स्कॉटलैंड के लोगों को यूनाइटेड किंगडम से अलग होने पर सीधे हां या ना करने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 22:26