Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 20:15
वाशिंगटन : फ्लोरिडा में कॉकरोच खाने की प्रतियोगिता में 32 साल के एक व्यक्ति ने दर्जनों जिंदा काकरोच और कृमियां खाईं और स्पर्धा जीतने के बाद उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार की रात डीरफील्ड बीच के बेन सीगल रेप्टाइल्स में ‘मिडनाइड मैडनेस’ का आयोजन किया गया था जिसमें 20 से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एडवर्ड आर्चबोल्ड इनमें से एक था।
सीएनएन डॉट कॉम की खबर में कहा गया है कि एडवर्ड ने अधिक संख्या में काकरोच और कृमियां खाईं और स्पर्धा जीत गया।
ब्रोवार्ड काउंटी के शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जीतने के बाद एडवर्ड गिरा और उसे उल्टी होने लगी। उसके दोस्तों ने डॉक्टर को बुलाया। उसकी हालत न सुधरने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 20:02