Last Updated: Friday, July 27, 2012, 13:45
खेलों के महाकुम्भ लंदन ओलम्पिक के जश्न में गूगल डूडल भी पूरी तरह डूब चुका है। ओलम्पिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होगा। डूडल ने फुटबाल, तैराकी, एथलेटिक्स, भाला फेंक, तलवारबाजी और बास्केटबॉल स्पर्धा को प्रमुखता दी है।