हक्कानी समूह पर प्रतिबंध प्रभावहीन: तालिबान

हक्कानी समूह पर प्रतिबंध प्रभावहीन: तालिबान

हक्कानी समूह पर प्रतिबंध प्रभावहीन: तालिबान काबुल : तालिबान ने आज अलकायदा से जुड़े हक्कानी समूह को एक आतंकी संगठन के रूप में काली सूची में डालने को लेकर अमेरिका की निंदा की और कहा कि इसका उसके अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा एवं यह अफगानिस्तान में अमेरिका की हार का संकेत है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि ‘अफगानिस्तान में हक्कानी नाम का कोई अलग संगठन नहीं है।’ साथ ही कहा गया कि हक्कानी समूह के संस्थापक और इसके लड़ाके तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर के प्रति पूरी तरह से वफादार हैं।

अफगानिस्तान में एक दशक लंबे समय से नाटो बलों और अफगानी सरकार के खिलाफ विद्रोह जारी रखे हुए मिलिशिया ने दावा किया कि पूर्व में भी उसके सदस्यों को दी गयी आतंकियों की उपाधि का उसके अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ा और ‘इस नवीनतम घोषणा का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 12:26

comments powered by Disqus