हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे : तुर्की

हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे : तुर्की

अंकारा : सीरिया द्वारा अपना एक विमान मार गिराए जाने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि उनका देश आवश्यक कार्रवाई करेगा। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह आवश्यक कार्रवाई क्या होगी।

तुर्की के सरकारी टेलीविजन ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के हवाले से कहा कि तुर्की इस घटना की असली परिस्थितियों और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा है क्या जेट विमान तुर्की की सीमा में गिराया गया।

गुल ने कहा, छिपाने की कोशिश संभव नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। दोनों देशों के बीच इस घटना को लेकर तनाव बढ़ गया है।
सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने शुक्रवार को कहा कि सेना ने एक अज्ञात हवाई विमान को देखा जो कम ऊंचाई पर और तेज गति से उड़ान भर रहा था।

सना के मुताबिक सीरियाई सेना ने विमान रोधी तोप से इसे सीधे हमला कर गिरा दिया। जिस निशाने को भेदा गया वह तुर्की का सैन्य विमान निकला जो सीरिया के हवाई क्षेत्र में घुस गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 18:47

comments powered by Disqus