Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 09:54
दमिश्क: सीरिया सरकार का कहना है कि इजराइल द्वारा उसकी सम्प्रभुता का उल्लंघन करने पर उसके पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार मौजूद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र को मंगलवार को लिखे एक पत्र में सीरिया के विदेश मंत्री ने इजराइल की तरफ से किए जा रहे उल्लंघन की शिकायत की है।
यह शिकायत इजराइल एवं सीरिया के बीच गोलन हाइट्स में इजरायली सेना के वाहन द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करने के परिणामस्वरूप की गई है। सीरिया के मंत्री ने कहा कि उनकी सेना ने युद्धविराम सीमा को भेदने वाले वाहन और उसमें सवार लोगों को नष्ट कर दिया तथा यह कार्रवाई देश की आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई थी।
सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल द्वारा किए जा रहे उल्लंघन पर रोक लगाने की भी मांग की है। एक अन्य वक्तव्य में सीरिया सेना ने कहा कि इस घटना के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के कार्य स्थल पर दो राकेट दागे थे, हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 09:54