Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 15:29
मीना (सउदी अरब) : भारत सहित दुनिया के कोने-कोने से हज के लिए पहुंचे करीब तीस लाख मुसलमानों ने मंगलवार को ‘शैतान’ को कंकड़ियां मारने की हज की अंतिम रवायत पूरी की और इसके साथ ही बिना किसी अप्रिय घटना के दुनिया का सबसे बड़ा वाषिर्क समागम समाप्ति के करीब पहुंच गया।
मक्का के बाहरी इलाके मीना में शैतान को कंकड़ियां मारने की रवायत पूरी की जाती है। इस दौरान हर हज यात्री शैतान के प्रतीक के रूप में बने स्तम्भों पर कंकड़ियां मारते हैं। इस रवायत के दौरान अतीत में कई बार भगदड़ मच चुकी है, जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।
अंतिम और सर्वाधिक जोखिम रस्म के तहत मीना गांव में शैतान के प्रतीक स्तम्भों पर हाजियों ने 21 कंकड़ियां मारीं। रवायत के तहत हाजी को तीन स्तम्भों पर कंकड़ियां मारना चाहिए। सबसे बड़ा स्तम्भ जमारात अल.अकाबा 30 मीटर है । हाजी इसके बाद हज के ‘अंतिम तवाफ ’ के लिए मक्का में काबा के लिए रवाना होंगे जहां इस्लाम का सबसे पवित्र काला पत्थर है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 20:59