Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 15:29
भारत सहित दुनिया के कोने-कोने से हज के लिए पहुंचे करीब तीस लाख मुसलमानों ने मंगलवार को ‘शैतान’ को कंकड़ियां मारने की हज की अंतिम रवायत पूरी की और इसके साथ ही बिना किसी अप्रिय घटना के दुनिया का सबसे बड़ा वाषिर्क समागम समाप्ति के करीब पहुंच गया।