Last Updated: Monday, May 7, 2012, 13:06
इस्लामाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बयान पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि अगर हाफिज सईद को लेकर वाशिंगटन के पास कोई सबूत है, तो उसे इस्लामाबाद के साथ साझा करना चाहिए।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा, हाफिज सईद पर हमारा रुख स्पष्ट है। हमारे यहां स्वतंत्र और सक्रिय अदालते हैं। अगर उसके खिलाफ किसी के पास सबूत है तो वह हमारे साथ साझा करे ताकि अदालतों में उसे पेश किया जा सके।
हिलेरी ने कोलकाता में कहा कि उन्होंने सईद को पकड़ने और उसके खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर सूचना मुहैया कराए जाने पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की संतुति दी थी। सईद मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता है और वह लगातार भारत एवं अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 09:27