हिजबुल्ला ने सीरिया में दिए हस्तक्षेप के संकेत

हिजबुल्ला ने सीरिया में हस्तक्षेप के संकेत दिए

बेरुत : लेबनान के हिजबुल्ला उग्रवादी गुट ने कहा है कि सीरियाई विद्रोही राष्ट्रपति बशर अल असाद की सेना को हराने में सक्षम नहीं होंगे और अगर जरूरत पड़ी तो ईरान समर्थित उसके उग्रवादी गुट सहित, सीरिया के ‘असली मित्र’ वहां की सरकार की मदद करेंगे।

समझा जाता है कि लेबनान की सीमा के समीप शिया बहुल गांवों में शक्तिशाली शिया मुस्लिम गुट हिजबुल्ला सुन्नी विद्रोहियों के खिलाफ असद समर्थकों की मदद कर रहा है। ज्यादातर सुन्नी विद्रोही असद को पद से हटाने के लिए प्रयासरत हैं। शेख हसन नसरल्ला की टिप्पणियों को इस बात का साफ संकेत समझा जा रहा है कि उसका गुट असद सरकार को बचाने के लिए तैयार है।

नसरल्ला ने अलकायदा जैसी चरमपंथी विचारधारा के समर्थकों का संदर्भ देते हुए कहा कि क्षेत्र में और दुनिया में सीरिया के असली मित्र भी हैं जो सीरिया को अमेरिका, इस्राइल या ताकफिरियों के हाथों में नहीं जाने देंगे। हिजबुल्ला और ईरान असद के करीबी सहयोगी हैं। विद्रोहियों ने दोनों पर सीरियाई सैनिकों की मदद करने का आरोप लगाया है। सीरिया में असद प्रशासन के खिलाफ दो साल से गृह युद्ध चल रहा है। विद्रोहियों का आरोप है कि सीरियाई सैनिक इस विद्रोह को कुचलने के लिए प्रयासरत हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:45

comments powered by Disqus