Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 13:32

वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी के लिए उनके समर्थकों के एक समूह ने अभियान की शुरूआत की है। हिलेरी एक फरवरी को विदेश मंत्री के तौर पर विदेश विभाग छोड़ देंगी।
सेंटर फॉर पब्लिक इंटेग्रिटी ने कल खबर दी कि संघीय चुनाव आयोग में शुक्रवार को ‘रेडी फॉर हिलेरी’ के नाम से एक समूह ने खुद को पंजीकृत कराया। जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और इतिहासकार एलिडा ब्लैक सालों से हिलेरी समर्थक रही हैं और वह इस अभियान की अध्यक्ष हैं।
सेंटर फॉर पब्लिक इंटेग्रिटी को भेजे ईमेल में ब्लैक ने कहा कि यह हिलेरी और ओबामा समर्थकों के निष्ठावान और कुशल समर्थकों का एक छोटा समूह है जो हिलेरी को राष्ट्रपति बनने में मदद देने के लिए अपनी उर्जा और सांगठनिक कौशल देने के लिए तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 13:32