Last Updated: Friday, January 4, 2013, 17:55

वाशिंगटन : राजनीति हस्तियों पर हॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की सूची में नया नाम जल्दी ही सेवा-निवृत होने वाली अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का है।
हॉलीवुड में हिलेरी के बचपन को फोकस करते हुए एक पटकथा लिखी जा रही है ।
दक्षिण कोरिया के योंग इन किम द्वारा लिखी गई इस पटकथा ‘रोधम’ के स्क्रीनप्ले में हिलेरी को 20 वर्ष उम्र का दिखाया गया है।
‘द पोलिटिको’ की एक रिपोर्ट के अनुसार,फिल्म में हिलेरी को उस दौर में दिखाया गया है जब वे राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन पर महाभियोग चलाने पर काम कर रही ‘हाउस जूडिशियरी कमेटी’ की सबसे कम उम्र की अटॉर्नी हैं और उस दौरान उनके प्रेमी (वर्तमान में उनके पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) बिल क्लिंटन अर्कान्सास में अपना राजनीति जीवन शुरू करने की कोशिशों में लगे हैं।
किम का कहना है,‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिलेरी ने महाभियोग चलाने की जिस प्रणाली पर काम किया था उसका उपयोग उनके पति के खिलाफ किया गया।’
व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविन्स्की के साथ अवैध संबंधों के आरोपों के कारण बिल क्लिंटन पर महाभियोग चला था और उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 17:55