Last Updated: Friday, April 27, 2012, 04:10
वाशिंगटन: अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अगले महीने भारत, चीन एवं बांग्लादेश की यात्रा करेंगी। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बताया कि क्लिंटन कोलकाता की यात्रा करेंगी जहां वह राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।
नई दिल्ली में हिलेरी भारतीय अधिकारियों से मिलेंगी और 13 जून को वाशिंगटन में आयोजित होने वाले भारत-अमेरिकी रणनीतिक संवाद पर चर्चा करेंगी।
हिलेरी ढाका में सरकार के अधिकारियों से मिलकर द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी जबकि वह चीन का दौरा तीन-चार मई को करेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 09:41