हिलेरी ने ओबामा को दिया औपचारिक इस्तीफा

हिलेरी ने ओबामा को दिया औपचारिक इस्तीफा

हिलेरी ने ओबामा को दिया औपचारिक इस्तीफावाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक पत्र सौंप कर अमेरिका के विदेश मंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बेहद भावुक सम्बोधन के साथ अपने चार साल के कार्यकाल को अलविदा कहा। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक 65 वर्षीया हिलेरी ने कहा, "मैं लगभग 70,000 लोगों को छोड़ने के बारे में विचार कर रही हूं जिनका मुझे नेतृत्व करने और बड़े परिवार का हिस्सा बनने का सम्मान प्राप्त हुआ, और मुझे आशा है कि आप खुद को, मुझे और अपने देश को गौरवाान्वित करेंगे।"

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट से इस्तीफा देने के एक दिन बाद जॉन कैरी ने शुक्रवार को हिलेरी का स्थान लिया।

हिलेरी ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों से कहा, "कई लोगों से अलविदा कहना और इस बेहतरीन समूह का हिस्सा बनने का अवसर नहीं पाने के अहसास की वजह से यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण रहा।"

उनका कार्यकाल तुर्की स्थित अमेरिकी दूतावास में हुए आत्मघाती हमले के बीच खत्म हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

हिलेरी ने कहा कि वह अपने अनुभवों पर एक किताब लिखेंगी और साथ ही राजनीति में महिलाओं की भागादारी बढ़ाने के लिए सक्रिय रहेंगी।

First Published: Saturday, February 2, 2013, 11:56

comments powered by Disqus