Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 09:19
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्तों में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की खातिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के नेतृत्व की सराहना की है।
हिलेरी ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के नेतृत्व की सराहना करती हूं। इस संवाददाता सम्मेलन से पहले दोनों नेताओं की सह अध्यक्षता में रणनीतिक वार्ता संपन्न हुई थी। हिलेरी ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने उन कदमों पर चर्चा की जो भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने व्यापार, निवेश तथा लोगों की आवाजाही की खातिर उठाए हैं। कृष्णा ने कहा कि रणनीतिक वार्ता के दौरान पाकिस्तान में उग्रवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों का मुद्दा उठा था।
कृष्णा ने कहा कि हमने एक बार फिर अफगानिस्तान की सुरक्षा और क्षेत्र में स्थिरता के लिए पाकिस्तान में उग्रवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों के सफाये के महत्व पर जोर दिया। बाद में अपने होटल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कृष्णा ने कहा कि उन्होंने भारत पाक संबंधों में सुधार के बारे में चर्चा की थी।
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों पर हमेशा बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि भारत, खास तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि देर से ही सही, पाकिस्तान की ओर से कुछ प्रतिक्रियाएं मिली हैं जो बहुत उत्साहवर्धक हैं। अगले माह कृष्णा को इस्लामाबाद जाना है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दोनों देश अभी उनकी यात्रा की तारीखों पर काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 09:19