Last Updated: Friday, May 11, 2012, 05:20
वाशिंगटन: कोलकाता की अपनी यात्रा को अहम करार देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि महिला होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफलतापूर्वक राज्य में वाममोर्चा के 34 साल के शासन को समाप्त किया।
गौरतलब है कि हिलेरी सात मई से तीन दिनों की भारत यात्रा पर आई थी और पहली बार किसी अमेरिकी विदेश मंत्री ने रायटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। टाइम पत्रिका में हिलेरी और ममता दोनों को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में रखा गया है।
न्यूयार्क वुमेन फाउंडेशन ब्रेकफास्ट में शताब्दी पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में हिलेरी ने कोलकाता की अपनी यात्रा को उल्लेखनीय करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले सप्ताह भारत के पूर्वी क्षेत्र पश्चिम बंगाल गई थी जहां मुझे दो उल्लेखनीय अनुभव हुए। पहला मैंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से मुलाकात की जो एक महिला है और जिन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और सफलतापूर्वक कम्यूनिस्ट पार्टी के लगभग 34 साल से जारी शासन को समाप्त किया। वह अब राज्य के नौ करोड़ लोगों का प्रशासन देख रही हैं।’
हिलेरी ने कोलकाता में एक महिला समूह के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ मैंने महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की जिसमें अधिकतर भारतीय थीं। इसमें कुछ अमेरिकी भी थीं। इनके साथ कुछ पुरूष भी थे जो देह व्यापार के जाल में फंसी लड़कियों को बचाने से संबंधित संगठन चला रहे थे।’
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैंने कुछ लड़कियों और युवा महिलाओं से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी।’ उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर इसमें अंतिम प्रस्तुतकर्ता ने कहा कि बदलाव लाने में समय लगता है और प्यार बदलाव लाता है।
उन्होंने कहा, ‘ इसलिए जब मैं युवा लड़कियों से मिली जिनकी संख्या 10 थी, जिन्हें चकलाघर से बचाया गया था और जिनके साथ उनकी मां भी थी तब कराटे खिलाड़ी की पोशाक में उन्होंने मुझसे पूछा, ‘ क्या आप मुझे कराटे करते हुए देखना चाहती है।’मैंने उनसे कहा, ‘ वास्तव में ऐसा चाहती हूं।’ हिलेरी ने कहा, ‘ और उसने ने कराटे के अलग अलग आयामों का प्रदर्शन किया। लेकिन यह पूरी तरह कराटे नहीं था क्योंकि वह सीधा खड़ी थी और मेरी आंखों में देख रही थी और उनके अंदर अपने बारे में गर्व की भावना थी।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 10:51