हुस्नी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई - Zee News हिंदी

हुस्नी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक
मिस्र की राजधानी काहिरा में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू होने वाली है. मबारक पर भ्रष्टाचार तथा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई का आदेश देने का आरोप है. दोषी साबित होने पर उन्हें सजा-ए-मौत दी जा सकती है.

83 वर्षीय मुबारक के पुत्र अला और गमाल, पूर्व आंतरिक मामलों के मंत्री हबीब अल-आदली तथा छह अन्य पूर्व अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा चलेगा. मुकदमे की सुनवाई काहिरा में पुलिस अकादमी में होगी. वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 3000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

मुबारक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पहले काहिरा के कंवेंशन सेंटर में होने वाली थी लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने जगह बदल दी. बचाव पक्ष के लोगों के लिए एक पिंजरा बनवाया गया है और करीब 600 लोग इस सुनवाई के दौरान मौजूद रह सकते हैं. मुबारक के वकीलों की दलील है कि पूर्व राष्ट्रपति गम्भीर रूप से बीमार हैं.

मुबारक गत अप्रैल से ही शर्म अल शेख के एक अस्पताल में नजरबंद थे. अपने खिलाफ 18 दिन तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद मुबारक ने इस्तीफा दे दिया था. इन विरोध प्रदर्शनों में करीब 850 लोग मारे गए थे.

First Published: Wednesday, August 3, 2011, 12:53

comments powered by Disqus