हैरी के बाद अब केट की टॉपलेस तस्वीरें

हैरी के बाद अब केट की टॉपलेस तस्वीरें

हैरी के बाद अब केट की टॉपलेस तस्वीरेंलंदन : प्रिंस हैरी की न्यूड तस्वीरों के चलते ब्रिटेन के शाही परिवार को जहां शर्मिंदगी उठानी पड़ी है, वहीं एक फ्रेंच पत्रिका ने कहा है कि वह प्रिंस विलियम की पत्नी एवं डचेज आफ कैम्ब्रिज केट मिडलनट की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित करने जा रही है।

समाचार पत्र `द सन` के मुताबिक बताया जाता है कि पत्रिका के इस दावे के बाद से केट काफी परेशान हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक केट की टॉपलेस तस्वीरें उस समय खींची गई जब वह फ्रांस के प्रोवेंस में अपने पति विलियम के साथ एक स्वीमिंग पूल के पास धूप ले रही थीं। शाही जोड़ा फ्रांस में छुट्टियां बिताने गया था।

पत्रिका `क्लोजर` ने बिकनी पहने केट और शार्ट्स पहने विलियम की एक धुंधली तस्वीर ऑन लाइन पोस्ट की है लेकिन तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि यह शाही जोड़ा है।

पोस्ट की गई ऑऩ लाइन तस्वीर के नीचे लिखा गया है, इंग्लैंड की भविष्य की महारानी की अविश्वसनीय तस्वीरों को देखें क्योंकि ऐसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा और उन्हें आप इस तरह दोबारा नहीं देख पाएंगे।

पत्रिका के सम्पादक लॉरेंस पीउ के मुताबिक तस्वीरों में केट पूरी तरह टॉपलेस हैं।

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले प्रिंस हैरी की न्यूड तस्वीरों के सार्वजनिक होने से शाही परिवार को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। लास वेगास में पार्टी के दौरान हैरी न्यूड हो गए थे और उस समय उनकी तस्वीरें खींची गईं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 15:19

comments powered by Disqus