Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 11:27
दमिश्क : सीरिया की सेना ने होम्स एवं हामा शहरों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर शांति के प्रयासों में जुटे अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान रूस पहुंच रहे हैं।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि होम्स के खालदियेह जिले में आज सुबह लगातार दो घंटे तक मोर्टार दागे जाते रहे हैं। हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस संगठन ने कहा कि सरकारी सुरक्षा बलों की ओर से हामा में भी कार्रवाई की गई है।
होम्स एवं सीरिया के कई अन्य इलाकों में कल की हिंसा में कम से कम 33 लोग मारे गए थे। यह हिंसा उस वक्त शुरू हुई है, जब सीरिया में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और यूरोपीय संघ ने राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी असमा के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।
उधर, कोफी अन्नान सीरिया में शांति के प्रयासों के तहत रूस पहुंच गए हैं। वह रूस के निवर्तमान राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और विदेश मंत्री सर्गई लावारोव से मुलाकात करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 17:18