Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 16:10
मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों की पुलिस हिरासत 10 फरवरी तक बढ़ा दी। इन दोनों को 13 जुलाई को हुए तिहरे विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों की हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही थी।
दोनों गिरफ्तार आरोपी नकी अहमद वासी अहमद शेख (22) और नदीम अख्तर अश्फाक शेख (23) को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने आठ दिन के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी। ये दोनों मूलत: बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं।
उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एटीएस ने अदालत से कहा कि वह विस्फोटक सामग्री के स्रोत और विभिन्न अन्य सामग्रियों और तिहरे विस्फोट को अंजाम देने के लिए हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन में दोनों की भूमिका के बारे में जांच करना चाहती है। एटीएस ने अदालत से कहा कि आरोपी बिहार के दरभंगा और दिल्ली के बीच अक्सर आते-जाते रहे। एटीएस ने अदालत से कहा कि वह उनसे पूछताछ करके उनकी यात्राओं की मंशा के बारे में पता लगाना चाहती है। एटीएस ने कहा कि विस्फोट के बाद भी दोनों मुंबई में रहे थे।
एटीएस ने कहा कि उनका काम करने का तरीका था कि एक स्थान पर रहें, आतंकवादी हमले की योजना बनाएं और उसे अंजाम दें। चूंकि विस्फोट के बाद भी वे यहां बने रहे इसलिए उन्हें हिरासत में लिए जाने की आवश्यकता है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या आगे भी हमला करने की उनकी योजना थी। अगर हां, तो उनके निशाने पर कौन से स्थान थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 21:40