13/7 की गुत्थी सुलझी,भटकल मास्टर माइंड - Zee News हिंदी

13/7 की गुत्थी सुलझी,भटकल मास्टर माइंड

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: मुंबई के 13/7 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट मामले को सुलझा लेने का दावा किया गया है।

 

एटीएस ने इन धमाकों के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस धमाके के सिलसिले में नकी अहमद वसी अहमद और नदीम अख्तर अशफाक शेख को गिरफ्तार किया गया है।

 

इस मामले में मुंबई एटीएस के प्रमुख राकेश मारिया ने सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस मामले की तहकीकात 18 राज्यों में जाकर की गई और इस दौरान 12 हजार लोगों से पूछताछ की गई।

 

एटीएस प्रमुख ने मुंबई में सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच के लिए 180 सीसीटीवी के फुटेज को देखा गया। उन्होंने कहा कि जांच टीम ने लगातार 29 दिनों तक मामले की जांच पड़ताल की।

 

उन्होंने कहा कि इस दौरान यह पता चला कि धमाके लिए पैसा कहां से आया था। मामले का मुख्य आरोपी और वॉन्टेड यासिन भटकल ने आतंकी नकी को डेढ़ लाख रुपये दिए थे और वह उससे दरभंगा में जाकर मिलता था। कुल मिलाकर इस विस्फोट को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये का इस्तेमाल किया गया।

 

उन्होंने कहा कि तीन आतंकियों की अब भी एटीएस को तलाश है।  उन्होंने कहा कि इस मामले में दरभंगा के लकी अहमद शेख की गिरफ्तारी की गई। नदीम अख्तर अशफाक शेख इस मामले का दूसरा संदग्ध है।

 

इस मामले में मुंबई से चुराई गई दो बाइक दरभंगा से बरामद की गई। भटकल ने ही नदीम को विस्फोटकों का पैकेट दिया था जिसे ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि फरार आतंकी ए औ बी ने बम रखने का काम किया था जिनकी एटीएस को तलाश है। यासीन भटकल समेत तीन आतंकियों की एटीएस को तलाश है।

 

एटीएस प्रमुख ने कहा कि नवंबर के महीने में इस मामले के पुख्ता सुराग मिले। उन्होंने कहां कि मामले के जांच के लिए 2 दिसंबर को एटीएस की टीम बिहार के दरभंगा गई थी जहां उसे अहम सुराग मिले। उन्होंने कहा कि जांच अब भी जारी है।

 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धमाके के मास्टर माइंड रियाज भटकल की तस्वीर भी जारी की गई।

 

गौरतलब है कि मुंबई में 13 जुलाई 2011 को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हुई थी।  यह धमाके मुंबई में एक के बाद एक तीन जगहों पर हुए थे।

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 13:27

comments powered by Disqus