Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 18:33
नई दिल्ली : सन् 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले और उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वह सरकार को इस हिंसा की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच का आदेश देने के लिए निर्देश दें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता शिवसेना, समाजवादी पार्टी (सपा), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), बीजू जनता दल (बीजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मिले। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार को सिखों की शिकायतों के निवारण के लिए उनकी मांग मानने का निर्देश दें।
लाल कृष्ण आडवाणी एवं सुषमा स्वराज समेत इन नेताओं ने 1984 के सिख दंगे की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। ये नेता पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पहल साथ आए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 18:33