Last Updated: Friday, December 16, 2011, 05:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में सहमति न बन पाने के बावजूद सरकार लोकपाल बिल संसद के शीतकालीन सत्र में ही पेश करेगी। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक सरकार 20 दिसंबर को लोकपाल बिल पेश कर सकती है। इसके लिए पार्टी ने अपने सांसदों को सोमवार से गुरुवार तक संसद में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि मुझे लगता है ऐसा संभव होगा।
उन्होंने कहा कि 35 अलग-अलग विचारों को समाहित करना और इसे सरकार के विचारों से जोड़ना और प्रस्तावित विधेयक में संशोधन करना अहम विषय है। हम इस पर काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि इसे वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकेगा।
सांसदों को व्हिप जारी करने के पीछे एक और कारण भी हो सकता है। सरकार इसी दौरान पिछले दिनों कैबिनेट में पास किए गए व्हिसलब्लोअर बिल, न्यायिक जवाबदेही और सिटीजन चार्टर बिल भी पेश करेगी। इन बिलों को पास करानें में कोई परेशानी न हो इसके लिए व्हिप जारी किया गया है।
लोकपाल बिल को रविवार को मिल सकती है मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक में रविवार को लोकपाल विधेयक पर चर्चा हो सकती है और विधेयक को मंजूरी भी मिल सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विधेयक पर तत्काल चर्चा और पारित कराने के लिए उसे संसद में मंगलवार को पेश किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट के तीन सदस्यों की टीम जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी शामिल हैं, विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए आंतरिक मशविरा करेंगे। विधेयक को अंतिम रूप केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की देखरेख में दिया जाएगा।
First Published: Friday, December 16, 2011, 19:17