Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 13:43
गुवाहाटी : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में राजग की वापसी होगी।
गडकरी ने यहां हंगराबाड़ी में पार्टी के नये मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘यह निश्चित है कि नई दिल्ली में अगली सरकार भाजपा नीत राजग की होगी। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है।’ उन्होंने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में पूर्ववर्ती राजग सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों को लागू नहीं किया।
बाद में गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा कि वाजपेयी सरकार ने असम और पूर्वोत्तर के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की थीं। गडकरी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से बाद में कार्यक्रम पिछड़ गए और समय से पीछे चल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने असम में और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए ‘विजन दस्तावेज’ तैयार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 19:14