Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 22:18

नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने मंगलवार कहा कि नौसेना 26/11 जैसे आतंकवादी हमलों से निबटने के लिए तैयार है, लेकिन समुद्री बल की प्रमुख चिंता सरकार और सरकार से इतर ताकतों का एकजुट होना है।
उन्होंने यहां कहा कि हमने इस परिकल्पना के साथ अपने को तैयार किया है कि समुद्री रास्ते से आतंकवादी हमले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के सूत्रधार अबु जुंदाल के बयान से पहले ही हम यह मानकर चल रहे थे कि उनकी ओर से ऐसी तैयारियां हो सकती हैं और हमने अपनी तैयारियों में इसे ध्यान में रखा है।
नौसेना प्रमुख से लश्कर आतंकवादी जंदल के खुलासे के बारे में पूछा गया था जिसमें जंदल ने कहा था कि आतंकवादी संगठन ने अपनी समुद्री इकाई को फिर से सक्रिय किया है। वर्मा इस महीने के अंत में अवकाशग्रहण कर रहे हैं। वह यहां विदाई संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौसेना ने अपनी क्षमताओं को मजबूत बनाकर और मछुआरों सहित विभिन्न पक्षों के साथ समन्वय कर तैयारियां की है। उन्होंने मछुआरों को नौसेना का ‘आंख और कान’ बताया।
2008 के मुंबई आतंकी हमले जैसी स्थिति से निबटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अनिश्चितताएं और विरोधी हमेशा होंगे लेकिन हमारी ओर से यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि कभी भी विषमता का स्तर ऐसा नहीं हो जिससे दुस्साहस को बढ़ावा मिले। वर्मा ने कहा कि समुद्र के रास्ते आतंकवाद और समुद्र में आतंकवाद हमारे समय की वास्तविकताएं हैं तथा अपने बाहरी माहौल में हमारी प्रमुख चिंता सरकार और सरकार इतर ताकतों का एकजुट होना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 22:18