2जी: राजा के पूर्व सहयोगी से पूछताछ - Zee News हिंदी

2जी: राजा के पूर्व सहयोगी से पूछताछ



दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत में टू जी घोटाले के सिलसिले में ए. राजा के पूर्व सहयोगी से बुद्धवार को गहन पूछताछ हुई जहां उनसे पूर्व दूरसंचार मंत्री की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हुए संचार और कारपोरेट लॉबिइस्ट नीरा राडिया से बातचीत पर भी सवाल किए गए।

 

राजा के पूर्व अतिरिक्त निजी सचिव असेरवरथम अचारी को बचाव पक्ष के वकील के सवालों का जवाब देने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। सवाल दो नवंबर 2007 को द्रमुक नेता द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र से संबंधित था। प्रथम दृष्ट्या वह आश्वस्त नहीं थे कि यह अत्यावश्यक था या नहीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि यह अत्यावश्यक था।
वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी ने जब उनसे पूछा तो पहले उन्होंने कहा, मैं इस बात से अवगत नहीं हूं कि राजा प्रधानमंत्री को तुरंत इस बारे में बताना चाहते थे या उन्होंने उस दिन पत्र प्राप्त किया था या उसे तरजीह नहीं दी थी। जेठमलानी ने पूछा था कि क्या वह दो नवंबर 2007 को पूर्व दूरसंचार मंत्री के आवास पर स्थित कैंप ऑफिस में रात नौ बजे राजा द्वारा बुलाए जाने के कारणों से अवगत हैं या नहीं।
बहरहाल पत्र देखकर अचारी ने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि यह अत्यावश्यक कारणों से था। दो नवंबर 2007 को राजा का पत्र टू जी लाइसेंस के आवेदनों की तारीख से संबंधित था और उन्होंने प्रधानमंत्री को सूचित कर दिया था कि चूंकि काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, इसलिए 24 सितम्बर 2007 को एक अक्तूबर 2007 के लिए घोषित अंतिम तिथि को बदल कर 25 सितम्बर कर दिया जाए। सीबीआई का आरोप था कि ऐसा कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 09:16

comments powered by Disqus