Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 17:34
दिल्ली की एक अदालत में टू जी घोटाले के सिलसिले में ए. राजा के पूर्व सहयोगी से बुद्धवार को गहन पूछताछ हुई जहां उनसे पूर्व दूरसंचार मंत्री की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हुए संचार और कारपोरेट लॉबिइस्ट नीरा राडिया से बातचीत पर भी सवाल किए गए।