Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 14:15
मुंबई : पाकिस्तान आठ किशोरों सहित 338 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा। इन सभी के शनिवार को वाघा-अटारी सीमा पर पहुंचने की उम्मीद है।
भारत-पाकिस्तान शांति कार्यकर्ता जतिन देसाई ने पाकिस्तान के लीगल एड आफिस के प्रतिनिधि रिजवानुल्ला जमील से एक पत्र प्राप्त किया है। देसाई ने बुधवार को बताया कि कराची की दो जेलों से भारतीय कैदी शुक्रवार को रिहा किए जाएंगे और लाहौर के वाघा और अमृतसर की अटारी सीमा तक आठ विशेष बसों में पहुंचेंगे।
जमील ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने सद्भाव बढ़ाने के लिए जिन उपायों की घोषणा की थी उनके तहत ही इन कैदियों की रिहाई की जाएगी। एक सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत के 427 मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:15