Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 09:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : मुंबई हमले (26/11) में शामिल लश्कर आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू हमजा उर्फ अबू जिंदाल भारत में 9/11 जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, हमजा को हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था। उसके निशाने पर देश की ऊंची इमारतें और बड़े बांध थे। यह खुलासा आज एक अंग्रेजी दैनिक ने किया है। उधर, महाराष्ट्र एटीएस से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि भारत में वर्ष 2008 के बाद जितने भी बम धमाके हुए हैं उन सबमें अबू हमजा का हाथ था।
एटीएस के सूत्रों के अनुसार विदर्भ इलाके के 8 युवकों को अबू हमजा ने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण दिया था। इन युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि ये सभी भारत में हैं और 2008 के बाद भारत में हुए सभी धमाकों में इनका हाथ है और इनके पीछे अबू हमजा का ही दिमाग काम कर रहा था।
First Published: Thursday, June 28, 2012, 09:06