गैंगरेप: ज़ी न्यूज की अपील, हाथ में ना लें कानून--Delhi gang-rape: Please return home, Zee News appeals to protesters

गैंगरेप: ज़ी न्यूज की अपील, हाथ में ना लें कानून

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप के विरोध में इंडिया गेट पर चल रहा आंदोलन रविवार को हिंसक रूप ले लिया, इसलिए ज़ी न्यूज ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि हाथ में कानून ना लें और अपने घर लौट जाएं।

ज़ी न्यूज प्रदर्शकारियों के जज्बे का क्रद करता है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील करता है। ज़ी न्यूज ने कहा, हालात काबू से बाहर हो सकते हैं, हम प्रदर्शनकारियों के परिजनों से अपील करते हैं वे अपने परिजनों को इंडिया गेट से वापस बुलाएं।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आंदोलन में शरारती तत्व शामिल हो गए हैं। जिससे दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।

ज़ी न्यूज 23 साल की पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की कड़ी निंदा करता है।

First Published: Sunday, December 23, 2012, 22:42

comments powered by Disqus