Last Updated: Friday, February 8, 2013, 13:47
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: सीएजी विनोद राय के बयान पर दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय के बयान पर कांग्रेसी खेमे में बुरी तरह खलबली मच गई है।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय के बयान पर कहा है कि सीएजी ऑडिट नहीं करेगा तो क्या पीएम बनेगा? एक न्यूज चैनल से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर उन्हें सिस्टम से परेशानी है तो वो राजनीति में आ जाएं। दिग्विजय ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सीएजी के सलाह की जरूरत नहीं है और वह सरकार को अपना काम करने दें।
इससे पहले टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले की रिपोर्ट को लेकर सरकार के निशाने पर आए सीएजी विनोद राय ने इशारों-इशारों में सरकार पर जबर्दस्त हमला बोल दिया। राय ने सरकार और कुछ उद्योगपतियों के बीच सांठगांठ की ओर भी इशारा किया है।
हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में विनोद राय ने कहा कि हो सकता है कि हम भ्रष्टाचार को पूरी तरह से दूर न कर पाएं लेकिन हम अपनी कोशिशों से सरकार और उद्योगपतियों के बीच सांठगांठ का खुलासा करते रहेंगे।
First Published: Friday, February 8, 2013, 13:10