FDI पर जनमत संग्रह हो : केजरीवाल

FDI पर जनमत संग्रह हो : केजरीवाल

FDI पर जनमत संग्रह हो : केजरीवाल कोलकाता : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एफडीआई पर जनमत संग्रह की मांग की।

एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि हम सबने देखा कि ससंद में एफडीआई पर चर्चा के दौरान राजनीतिक पार्टियों का क्या रवैया रहा। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार ने सपा और बसपा पर सीबीआई का दांव इस्तेमाल कर सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में मत विभाजन के दौरान जीत दर्ज कर ली।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार यह बता रही है कि एफडीआई के आ जाने से किसानों को लाभ होगा और मध्यस्थ दूर होंगे।

उन्होंने कहा कि वालमार्ट के प्रयोग से पता चला है कि अमेरिका में किसानों को लाभ नहीं हुआ। केजरीवाल का कहना है कि यह तर्क कि इससे मध्यस्थ दूर होंगे बिल्कुल बकवास है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:50

comments powered by Disqus