Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 23:37
नई दिल्ली : भारतीय नौसेना में शामिल होने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य ने रूस में अपने सभी ट्रायल पूरे कर लिए हैं। रूस में आईएनएस विक्रमादित्य को दुरूस्त करने का काम जारी है।
पहले ‘एडमिरल गोर्शकोव’ के नाम से मशहूर आईएनएस विक्रमादित्य पिछले दो महीने से बेरेंट्स सागर और श्वेत सागर में ट्रायल के दौर से गुजर रहा था। सूत्रों ने बताया कि आईएनएस विक्रमादित्य को नवंबर में भारतीय नौसेना को सौंपे जाने की संभावना है।
एक बार शामिल कर लिए जाने के बाद यह आईएनएस विराट के बाद नौसेना में दूसरा विमानवाहक पोत होगा। इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना को हिंद महासागर में सामरिक तौर पर काफी लाभ होगा।
भारत और रूस ने 2004 में 45,000 टन के गोर्शकोव के लिए 94.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 23:37