Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 11:57

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपावाड़ा जिले के नवगांव सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय सेना की चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई तेज गोलीबारी में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी एवं दो जवान घायल हो गए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया, नियंत्रण रेखा के नजदीक नवगाम सेक्टर की तुतामरी गली में हुई गोलीबारी में एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए हैं। बिग्रेडियर संजीव लांगर को हल्की चोट आई है।
सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने द्विपक्षीय युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए स्वचालित हथियारों से शाम करीब 6.30 बजे तेज गोलीबारी शुरू की। उन्होंने बताया, उन्होंने कुछ मोर्टार भी दागे। हमारी सेना ने उनके हमले का जवाब दिया। गोलीबारी शाम आठ बजे बंद हुई। दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नवम्बर 2003 को युद्धविराम की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 11:39