PM उम्मीदवारी पर नहीं, सत्ता में आने पर जोर:मोदी

PM उम्मीदवारी पर नहीं, सत्ता में आने पर जोर:मोदी

पुरी : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उन्हें सहित किसी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रायोजित करने की बजाय भाजपा के केंद्र की सत्ता में लौटने पर ध्यान केंद्रित करें।

पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मोदी ने यहां एक होटल में पार्टी की ओडिशा इकाई के चुनिंदा लोगों से कहा, ‘इस वक्त हमारे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि चुनाव के बाद पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा। अभी हमारी प्राथमिकता भाजपा के सत्ता में लौटने की होनी चाहिए।’

ओडिशा के पार्टी नेताओं के इस प्रस्ताव पर कि उन्हें पार्टी से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए, इस पर मोदी ने जवाब दिया, ‘कांग्रेस को हराने के लिए कृपया कड़ी मेहनत कीजिए और इस तरह की चीजों में शामिल न हो (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रायोजित करने में)।’

भाजपा के इस कद्दावर नेता ने सुझाव दिया कि प्रांतीय नेतृत्व को कांग्रेस और ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजद के खिलाफ आरोपपत्र तैयार करना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘सुनिश्चित करें कि प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के खिलाफ आरोप गांव में रह रहे लोगों तक पहुंचे।’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 10,000 मोबाइल फोन पर नियमित तौर पर भाजपा की विचारधारा और कांग्रेस की अर्कमण्यता का संदेश भेजा जाना चाहिए।

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांवों में रह रहे लोगों के साथ जनसंपर्क बढ़ाने और फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को कहा।

उन्होंने कहा कि हम प्रौद्योगिकी के युग में जी रहे हैं। गांव के लोग भी अब मोबाइल फोन और संचार के अन्य साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मोदी ने प्रदेश नेतृत्व से विभिन्न जातियों से नेता चुनने और पार्टी में उन्हें पद दिए जाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘जातीय नेता के पास वोट होता है जो चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जरूरी है। यदि जरूरी पड़े तो आप अपना पद जातीय नेताओं की खातिर छोड़ दें।’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम रहने को लेकर उसे धीरे-धीरे देश भर के लोग नापसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को संप्रग सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराने की जरूरत है।

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नुक्कड़ सभा एवं रैलियां कर कांग्रेस के कुशासन को उजागर करने को कहा। मोदी ने पार्टी नेताओं से राज्य में नवीन पटनायक नीत बीजद के खिलाफ आरोपपत्र तैयार करने को कहा हालांकि उनका निशाना स्पष्ट तौर पर कांग्रेस की ओर था।

उन्होंने कहा कि अगला चुनाव भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत संप्रग के बीच होगा। मोदी ने अपने राज्य के बारे में कहा, ‘1990 में भाजपा का गुजरात विधानसभा में सिर्फ 16 विधायक थे और पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय में एक भी नहीं था। आज अंतर देख लीजिए। भाजपा राज्य में शासन कर रही है और भविष्य में भी करना जारी रखेगी।’

उन्होंने ओड़िशा के बारे में कहा, ‘लोगों ने कांग्रेस से नफरत की और इसलिए एक गैर कांग्रेस सरकार राज्य में शासन कर रही है। भाजपा को हालात का फायदा उठाना चाहिए और उसे लोगों की पार्टी के तौर पर उभरना चाहिए।’ उन्होंने राज्य के नेताओं से कहा कि जब तक वे लोगों का दिल नहीं जीतेंगे तब तक वे चुनाव नहीं जीत सकते।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 23:22

comments powered by Disqus