PSLV-सी-20 के प्रक्षेपण के लिये उल्टी गिनती शुरु

PSLV-सी-20 के प्रक्षेपण के लिये उल्टी गिनती शुरु

चेन्नई: भारत-फ्रांस सहयोग से तैयार उपग्रह ‘सरल’ सहित सात उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में पहुंचाने के लिये ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की 59 घंटे की उल्टी गिनती यहां श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र पर प्रात 6.56 बजे शुरु हो गई। प्रक्षेपण 25 फरवरी को होगा।

इस प्रक्षेपण यान के जरिये भारत-फ्रांस उपग्रह ‘सरल’ के अलावा छह अन्य उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जायेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरणकुमार रेड्डी प्रक्षेपण के अवसर पर उपस्थित होंगे।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन सूत्रों ने बताया कि केन्द्र के प्रक्षेपण बोर्ड प्राधिकरण ने इससे पहले श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के लिये शाम 5.56 बजे का समय तय किया था। यह स्थल यहां से 90 किलोमीटर दूर है।

इसरो के इस 23वें पीएसएलवी मिशन के जरिये 400 किलो वजन के भारत-फ्रांस उपग्रह तथा छह अन्य को पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाया जायेगा। भारत-फ्रांस सहयोग से तैयार उपग्रह को एसएआरएएल यानी सरल नाम दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार पीएसएलवी-सी20 का सरल और छह अन्य विदेशी उपग्रहों के साथ अभ्यास प्रक्षेपण संतोषजनक ढंग से पूरा कर लिया गया है। भारत-फ्रांस सहयोग से तैयार उपग्रह के अलावा छह अन्य उपग्रह कनाडा और आस्ट्रिया से दो-दो तथा डेनमार्क और ब्रिटेन से एक-एक शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 14:51

comments powered by Disqus