अंसारी `अराजकतावादी` टिप्पणी की समीक्षा पर सहमत

अंसारी `अराजकतावादी` टिप्पणी की समीक्षा पर सहमत

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी बुधवार को सदन के कई सदस्यों के आग्रह के बाद सदन से संबंधित टिप्पणी `अराजकतावादियों का संघ` की समीक्षा को सहमत हो गए। अंसारी ने राज्यसभा में कहा कि मैं राज्यसभा के सचिवालय के पास मौजूद रिकार्डो के आलोक में टिप्पणी की समीक्षा के लिए कहूंगा।

अंसारी ने कहा कि अराजकतावादी शब्द का उद्देश्य सदन पर आरोप लगाना नहीं, वरन सदन के समक्ष सवाल उठाना था। अंसारी ने कहा कि यदि कोई सवाल उठाया जाता है तो वह आरोप नहीं हो सकता है। उन्होंने सदन की प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी आह्वान किया।

अंसारी ने कहा कि मैं शीघ्र ही नेताओं की एक बैठक बुलाना चाहूंगा, जिसमें हम उन नियमों के बारे में चर्चा करेंगे जिनमें बदलाव की जरूरत है। यदि उनमें सुधार की जरूरत है तो वे बदले जाएंगे। जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कई सदस्यों ने अंसारी से अपनी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकालने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अंसारी ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा था कि हर नियम और हर शिष्टाचार का उल्लंघन किया गया है। अगर सदन के सम्मानित सदस्यों की इच्छा इसे अराजकतावादियों का संघ बनाने की है तब बात और है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 13:12

comments powered by Disqus