Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 13:34

सम्भल : महाकुम्भ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं में हुई भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मेला प्रभारी पद से इस्तीफा देने वाले नगर विकास मंत्री आजम खां ने हादसे के लिये मीडिया को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अगर दुर्घटना के लिये उनका विभाग कुसूरवार हो तो वह मंत्री पद से त्यागपत्र देने का तैयार हैं।
खां ने कल शाम सम्भल के चंदौसी में संवाददाताओं से कहा कि कुम्भ मेलार्थियों में हुई भगदड़ के लिये मेरा विभाग जिम्मेदार नहीं है। पूरी गलती ब्रेकिंग न्यूज चलाकर सनसनी फैलाने वाले उस समाचार चैनल की है जिसने नाले में गिरने से दो लोगों की मौत की खबर को मेले में हुई भगदड़ की खबर बता दिया।
उन्होंने कहा कि टेलीविजन चैनल की उस खबर से घबराकर बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये, जिससे वहां अचानक भीड़ बढ़ गयी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के बारे में जानकारी देने की घोषणा की सही व्यवस्था नहीं थी जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी।
खां ने कहा कि अगर इस मामले में उनके विभाग की कोई गलती सामने आती है तो उनका इस्तीफा मुकम्मल मान लिया जाए।
गौरतलब है कि खां ने गत रविवार को महाकुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 36 श्रद्धालुओं की मौत की घटना की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कल मेले के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 13:34